लदन से आया एक युवक भी कोरोना संक्रमित, शहर में अब तक 4 पॉजिटिव; एक दिन पहले नीमच से रेफर किए गए युवक की मौत, रिपोर्ट निगेटिव



भोपाल. शहर में कोरोना का एक और पॉजिटिव केस मिला है। अवधपुरी निवासी 26 साल का ये युवक कुछ दिन पहले लंदन से दिल्ली आया। फिर मुंबई और इंदौर भी गया था। बाइक से वापस भोपाल आया था। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसने भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। बाद में उसे एम्स में भर्ती कराया गया। भोपाल में कोरोना पॉजिटिव 4 हो गए हैं। वहीं, एक दिन पहले नीमच से इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती किए गए युवक की सोमवार देर रात मौत हो गई। उसकी मंगलवार शाम रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले भोपाल में एक पत्रकार और उसकी लंदन से आई बेटी संक्रमित मिली थी।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया भोपाल का कोरोना पॉजिटिव युवक 20 मार्च को लंदन से दिल्ली आया। वहां से मुंबई गया। फिर इंदौर आया। वहां उसको क्वारैंटाइन किया गया, लेकिन 29 मार्च को युवक इंदौर से भाग निकला और बाइक से छुपते हुए गांव के रास्ते से 30 मार्च को भोपाल आया। भोपाल में एक निजी अस्पताल में सोमवार को आकर भर्ती हुआ था। इसकी स्थिति बिगड़ने पर एम्स में एडमिट किया गया। निजी अस्पताल में उसके संपर्क में आए डॉक्टर और स्टाफ की पहचान की जा रही है। युवक के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। युवक इस समय एम्स में भर्ती है।


पहले से हैं तीन पॉजिटिव मरीज



  • शहर में कोरोना का चौथा पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन युवक के अवधपुरी इलाके में घर के आसपास को कंटोनमेंट कर रहा है। इससे पहले चांदबड़ सेमरा का दुर्गा नगर को निषेध घोषित कर दिया है। यहां रेलवे का गार्ड कोरोना पॉजिटिव मिला था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि दुर्गा नगर में रहने वाले करीब 500 से ज्यादा लोगों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

  • इसके पहले प्रोफेसर कॉलोनी में पत्रकार और उसकी बेटी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह इलाका भी निषेध घोषित किया जा चुका है। इन मरीजों के घर से एक किमी का दायरा कंटेनमेंट एरिया हाेगा, जबकि दो किमी का दायरा बफर जोन घोषित रहेगा। इसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर आने-जाने नहीं दिया जाएगा। संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर घोषित कर आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी। इस एरिया के रहवासियों को 14 दिन तक होम क्वारैंटाइन में रहना होगा।


कंटोनमेंट एरिया: तीन किमी दायरा किया जाएगा सैनिटाइज



  • एक किमी दायरे में किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। जरूरी कार्य के लिए घर के किसी एक सदस्य को बाहर जाने की अनुमति होगी। 

  • कंटोनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम-मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा।

  • यूनिट हर रोज क्षेत्र में जाएगी और क्षेत्र के लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जाएगी। संक्रमित क्षेत्र से लगे घरों का सर्वे होगा। 

  • सस्पेक्टेड केस की मॉनिटरिंग रोजाना की जाएगी। इसका रिकाॅर्ड भी रखना होगा। 

  • सस्पेक्टेड केस के तीन किमी के दायरे में सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

  • क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा।



Popular posts
सरकार ने एक लाख टेस्ट किट मंगाईं, ज्यादा प्रभावित इलाकों में भेजने की तैयारी; 45 वेंटिलेटर आज आएंगे
Image
कोरोना देश में / अब तक संक्रमण के 396 केस; शाहीन बाग में 98 दिनों से जारी प्रदर्शन पर ब्रेक, पंडालों में केवल इक्का-दुक्का लोग
Image
मुख्यमंत्री ने कहा- कोरोना वायरस के संकट से बड़ा है हमारा हौसला, लॉक डाउन आप और आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी
Image
भोपाल में पुलिसकर्मी गाने गाकर दूर कर रहे टेंशन, वीडियो आया सामने
Image
राजगढ़ / एक डॉक्टर सहित चार लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, अब तक चार की रिपोर्ट निगेटिव, एक सैंपल और भेजा भोपाल